December 24, 2024

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की राज्यपालों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग

pre-gov
रायपुर।  शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश के समस्त राज्यपालों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. इस कॉन्फ्रेंस में दूसरे राज्यों के राज्यपालों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी हिस्सा लिया।
राष्ट्रपति कोविंद ने सुझाव दिया कि, ‘समस्त राज्यपाल अपने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति पर नजर बनाए रखें. साथ ही टेस्टिंग किट समेत अन्य चिकित्सक उपकरणों की कमी होने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि, ‘राज्यों में मुख्यमंत्री की मुख्य भूमिका है, उनसे नियमित रूप से या फोन के माध्यम से संपर्क बनाए रखें, ताकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके. साथ ही राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति स्वयं आपसे इस संक्रमण की आपदा से उपजी परिस्थितियों की चर्चा के संबंध में संपर्क में रहेंगे, आवश्यकतानुसार आप सभी उनसे संपर्क कर सकते हैं।
error: Content is protected !!