December 24, 2024

लाॅकडाउन : रायपुर की सड़कों पर निकले सीएम भूपेश बघेल, सब्जी विक्रेताओं से की बातचीत

bhupesh123

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज खुद कोरोना वायरस की वजह से हुए लाॅकडाउन का जायजा लेने राजधानी की सड़कों पर उतर गए।  उन्होंने अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया।  इस दौरान आउटडोर स्टेडियम में बनाए गए सब्जी बाजार को भी देखने पहुंचे।  पिछले दिनों सब्जियों के दामों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के बीच भूपेश बघेल ने दामों में नियंत्रण के सख्त निर्देश दिए थे।  लिहाजा सब्जी बाजार में उन्होंने बेचे जा रहे रेट को भी जानने की कोशिश की। 

जायजा लिए जाने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. भूपेश बघेल ने कोरोना आपदा के लिए जुटाई जा रही राहत साम्रगियों का भी जायजा लिया।  अपने दौरे के बाद मीडिया सोशल डिस्टेंस मेटेंन करते हुए की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि, कोरोना की वजह से न केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया अभूतपूर्व स्थिति से जूझ रही है।  इससे बचने का एकमात्र रास्ता यही है कि हम सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर चले।  भूपेश बघेल ने एक बार फिर जनता से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि बचाव में ही सुरक्षा है, लोग सभी सुरक्षित होंगे, जब वह नियमों का पालन करेंगे। लाॅकडाउन को लेकर जो निर्देश दिए गए हैं, उसका कड़ाई से पालन करना सबसे लिए जरूरी है।  यही वजह है कि राज्य में अब तक कोरोना पाॅजिटिव केस की संख्या महज 7 तक ही पहुंच सकी है।  यह और न बढ़े इसे ध्यान में रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुश्किल होता है, घरों पर रहना, लेकिन हमे अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने कहा कि लोगों की जरूरत की चीजें उन तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।  जहां-जहां जैसी जरूरत है, उसकी चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. हम किसी तरह की कमी नहीं होने देंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 70 किलो चावल वितरण किए जाने का जो निर्णय़ लिया था, यह कल से शुरू हो जायेगा। 
 
दूसरे राज्यों में बड़ी तादात में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की स्थिति पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमें उन सभी की चिंता है।  हमारे राज्य में भी दूसरे राज्यों से आए सैकड़ों लोग फंसे हैं, जिनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था हमने की है. हम किसी तरह की कमी होने नहीं देगे।  दूसरे राज्यों में हमारे लोगों की मदद के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी है. उस अधिकारी का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है।  जहां-जहां लोग हैं, उन्हें उन राज्यों से बात कर मदद पहुंचाने की कवायद की जा रही है। 
error: Content is protected !!