लॉकडाउन : अपने घर जाने के रास्ते में फंसे लोगों के लिए केंद्र का बड़ा ऐलान
नई दिल्ली।प्रवासी मजदूरों, बेघरों और अपने घर जाने के रास्ते में फंसे लोगों के लिए केंद्र का बड़ा ऐलान किया है। आदेश के मुताबिक, राज्य ऐसे लोगों की खाने-पीने और राहत कैंप में रुकने सहित अन्य मदद राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के जरिए कर सकते हैं।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। सरकार ने सम्पूर्ण लॉकडाउन ऐलान किया है, इसके बावजूद शुक्रवार को एक दिन में Coronavirus के 139 नए मामले सामने आए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है। लोगों से लगातार घर में रहने की अपील की जा रही है और कहा जा रहा है कि जरूरत की चीजें घर तक पहुंचा दी जाएंगी। वहीं दिल्ली से सटी यूपी की सीमा पर मजदूरों का पलायन सबसे बड़ी समस्या बन गया है। भारी संख्या में लोग Coronavirus फैलने की परवाह किए बगैर अपने घरों को रवाना हो रहे हैं।