रायपुर।  कोरोना वायरस लॉकडाउन में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग फंसे हुए हैं और वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं।  ऐसा ही मामला धरसींवा के सोंडरा में सामने आया है, जहां एक मां लॉकडाउन के कारण करीब सवा महीने से अपने बच्चों से दूर है।  वो अपने घर से 600 किलोमीटर दूर फंसी हुई है. दरअसल सोंडरा के सोमकांत साहू की पत्नी ज्योति साहू 18 मार्च को अपने जीजाजी के दशगात्र में शामिल होने के लिए टाटानगर झारखंड गई थी।  इस दौरान अचानक लॉकडाउन हो गया और वो वापस नहीं लौट पाईं।  उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक तीन साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। 


सोमकांत ने बताया कि उसकी पत्नी ज्योति का 24 मार्च को वापस लौटने के लिए रिजर्वेशन था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो वापस नहीं आ पाई. अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए उसने क्षेत्रीय विधायक, अपर कलेक्टर और ए़डीएम को आवेदन दिया है, जिसकी मंजूरी नहीं मिल पाई है. ज्योति ने भी सोशल मीडिया के जरिए शासन से घर लौटने में मदद देने का निवेदन किया है। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...