लॉकडाउन पर एकमत सीएम बघेल और पीएम मोदी, जनता से की गंभीरता दिखाने की अपील

फ़ाइल फोटो
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए सभी से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है। इसका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लॉकडाउन को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है।
सभी लोग लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें।
सुरक्षित रहना सबकी साझा ज़िम्मेदारी है। https://t.co/GjAr0iFzPN— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 23, 2020
पीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.’ इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने पीएम की बात पर समर्थन जताते हुए लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।