वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे अनुराग ठाकुर,आयकर छापों पर कही ये बात
रायपुर। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ और आगे बढ़े। विकास के लिए सबका प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पहले भी छत्तीसगढ़ आते रहे हैं। वित्त राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे हैं। यहां व्यापारी वर्ग से मिलकर उन्हें सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। व्यापार में आ रही समस्याओं को जानकर समाधान निकालने की कोशिश भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगाएगी। हमने छह साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत देने का संकल्प बहुत हद तक पूरा किया है। देश का धन कोई लूटकर नहीं ले जा सकता है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के बीच अंर्तविरोध के सवाल पर कहा कि संघीय ढांचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा।