December 27, 2024

शहीद जवान हेमंत पोया को गृह ग्राम डंवरखार में दी जाएगी अंतिम विदाई

shahadat

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए बड़े नक्सली हमले में शहीद हुए जवान हेमंत पोया का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर कांकेर पहुंचेगा, जिसके बाद उनके गृह ग्राम डंवरखार में सलामी के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

21 मार्च को सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें सरोना क्षेत्र के ग्राम डंवरखार के हेमंत पोया भी शामिल हैं. हेमंत STF के जवान थे. हेमंत की मई 2019 में ही शादी हुई थी. हेमंत की शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सोमवार दोपहर तक हेमंत का शव कांकेर लाया जाएगा।

जिले के चारामा में रहने वाले हेमंत मानिकपुरी भी इस हमले में शहीद हो गए हैं. हेमंत मूलरूप से कोंडागांव जिले में बेन्द्री गांव के रहने वाले थे. हेमंत का अंतिम संस्कार कोंडागांव जिले के बेन्द्री गांव में किया जाएगा. हेमंत का बचपन चारामा में ही बीता है, उनके पिता चारामा में शासकीय सेवक हैं।

error: Content is protected !!