November 27, 2024

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक का उछाल, एचडीएफसी चार प्रतिशत चढ़ा

मुंबई।  वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से अधिक की बढ़त देखने को मिली. इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में बढ़त देखने को मिली। 

सेंसेक्स ने 32,056.47 के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद कुछ हद तक बढ़त गवां दी और 113.59 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,702.31 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 32.60 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,299.35 पर था। 

सेंसेक्स में बेहतर तिमाही नतीजों के चलते एचडीएफसी बैंक में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी हुई. इसी तरह इंफोसिस के शेयरों में भी तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। 

इसके अलावा कोटक बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

दूसरी ओर एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 986.11 अंक या 3.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,588.72 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 273.95 अंक या 3.03 प्रतिशत उछलकर 9,266.75 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने सकल आधार पर 1,391.98 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा.कारोबारियों के अनुसार कोविड-19 महामारी को लेकर चिंता बनी हुई है, जिससे निवेशकों को परेशानी हो रही है.
इससे पहले शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 31,711.70 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 986.11 अंक या 3.32 प्रतिशत बढ़कर 31,588.72 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 273.95 अंक या 3.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,266.75 अंक पर बंद हुआ। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version