शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 34 हजार, तो निफ्टी 10 हजार से नीचे
मुंबई। शेयर मार्केट एक बार फिर कोरोना के कहर से जुझ रहा है. गुरूवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन में शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है, ये गिरावट ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के बाजारों में भी देखी जा रही है।
शेयर मार्केट के जानकार इसे कोरोनावायरस के कहर ही बता रहे है. सुबह 10:06 बजे बीएसई के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,883.19 अंक यानी 5.28 फीसदी की गिरावट के बाद 33,814.21 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 576.25 अंक यानी 5.51 फीसदी की गिरावट के बाद 9,882.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. मार्केट के जानकारों के मुताबिक शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,784.14 अंक यानी 5.03 फीसदी की गिरावट के बाद 33,903.26 के स्तर पर खुला था. जबकि निफ्टी 532.65 अंक यानी 5.09 फीसदी की गिरावट के बाद 9,925.75 के स्तर पर खुला था. आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है, सिर्फ एक मिनट में निवेशकों ने 7.03 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए।