April 4, 2025

शेयर बाजार : 8300 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, 1375 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे ₹2.74 लाख करोड़

1211574732.jpg.0
FacebookTwitterWhatsappInstagram
नई दिल्ली।  RBI आर केंद्र सरकार द्वारा राहत के ऐलानों के बाद ​भी घरेलू निवेशकों में कोई उत्साह नहीं देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ग्लोबल सेंटीमेंट भी कुछ खास नहीं दिखाई दे रहे हैं. 30 मार्च को घरेलू शेयर बाजार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 8,300 के नीचे फिसल गया. आज बाजार में सबसे अधिक​ गिरावट बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,375.27 अंक यानी 4.61 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ. इसके बाद अब सेंसेक्स 28,440.32 के स्तर पर आ गया है. निफ्टी 50 की बात करें तो दिनभर के कारोबार के बाद यह भी 380 अंक यानी 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 8,281 के स्तर पर बंद हुआ.
सेक्टोरेल फ्रंट पर देखें तो आज BSE FMCG और फार्मा सेक्टर को अलावा अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए. आज सबसे अधिक गिरावट वाले सेक्टर्स में बैंक निफ्टी और बैंकेक्स इंडेक्स रहे. बैंक निफ्टी 1,186 अंक लुढ़ककर 18,782 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई पर मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप भी लाल निशान पर बंद हुए.
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version