April 6, 2025

श्रमिकों के बच्चों की देखभाल की व्यवस्था करें स्थानीय प्रशासन : एनसीपीसीआर

download
FacebookTwitterWhatsappInstagram

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने आज राज्यों को परामर्श जारी कर कहा कि वह लॉकडाउन (बंद) के दौरान अपने परिजनों के साथ जा रहे मजदूरों एवं गरीबों के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 

इस संबंध में आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों एवं राज्य बाल आयोगों को ईमेल भेजकर परामर्श जारी किया है। कानूनगो ने परामर्श में यह भी कहा कि सभी बेसहारा बच्चों और बाल गृहों में रहने वाले बच्चों के लिए खाने-पीने और चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाए। 

उन्होंने इन दिनों प्रवासी कामगारों के पैदल पलायन का हवाला देते हुए कहा, ‘श्रमिकों के बच्चों के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से खाने-पीने, रहने और चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराई जाए।  इसकी निगरानी जिला अधिकारी के स्तर से होनी चाहिए.’

इसके अलावा आयोग ने यह भी कहा कि सभी इलाकों में ‘चाइल्डलाइन’ सेवा को सक्रिय रखा जाए ताकि हर जरूरतमंद बच्चे की मदद हो सके। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version