सचिन तेंदुलकर ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये किए दान
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर द्वारा कोरोना वायरस से जंग में की गई सहायता भारत के अन्य खिलाड़ियों में अब तक का सबसे बड़ा योगदान है। कुछ खिलाड़ियों ने अपनी तनख्वाह दान की है., जबकि कुछ अन्य लोगों ने इस महामारी के प्रकोप से लड़ने के लिए चिकित्सा उपकरण दान किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन तेंदुलकर ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रत्येक को 25 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया। ये उनका फैसला था कि वो दोनों फंड में योगदान करना चाहते थे।
तेंदुलकर कई चैरिटी के काम से जुड़े रहे हैं और कई बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने सामाजिक मुद्दो को उठाया है, लोगों की मदद की है, जिसे कभी भी सार्वजनिक नहीं किया गया।
पहलवान बजरंग पुनिया और स्प्रिंटर हिमा दास कुछ प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना वेतन दान किया है.
अन्य प्रमुख क्रिकेटरों में यूसुफ पठान और इरफान ने बड़ौदा पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को 4000 फेस मास्क दान किए, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे के एक एनजीओ के माध्यम से 1 लाख रुपये का योगदान दिया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली कोविड 19 महामारी को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के ‘लॉकडाउन’ से प्रभावित होने वाले लोगों के सहयोग के लिए आगे आए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान वंचितों के लिए 50 लाख रुपये के चावल दान करेंगे।