April 13, 2025

सरकार के निर्देश का नहीं हुआ असर, खुले मिले स्कूल, आश्रम और हॉस्टल, मंत्री बोले करेंगे कार्रवाई

सरकार के निर्देश का नहीं हुआ असर, खुले मिले स्कूल, आश्रम और हॉस्टल, मंत्री बोले करेंगे कार्रवाई

रायपुर। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित कई स्कूल, आश्रम और हॉस्टल अभी भी खुले हुए है. जबकि सरकार ने 31 मार्च तक बंद रखने के सख्त निर्देश दिया है. आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं जंगल क्षेत्र में संचालित आश्रमों को विशेष सुविधा के साथ संचालित जारी रखा गया है.

आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेम साय सिह टेकाम ने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग के लिए अलग से आदेश निकालने की ज़रूरत नहीं है, जो आदेश निकला है, वो सभी के लिए है. स्कूल खुलने की जानकारी मिल रही है, तो संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जंगल क्षेत्र के आश्रमों की बात है, तो वहां के बच्चे वही रहते हैं और पढ़ते हैं. इसलिए उनको विशेष निगरानी में रखकर संचालित किया जा रहा है. उनका छुट्टी करना उचित नहीं है. अगर वहाँ छुट्टी दे दिया जाएगा, तो बच्चे इधर-उधर घूमेंगे. जिससे  उन्हें ज्यादा खतरा होगा.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!