April 2, 2025

सरगुजा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, गर्भवती समेत दो घायल

acci-amb

वाड्रफनगर।  तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक की गर्भवती बहन और भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। 

जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र अंतर्गत मेंढारी का रहने वाला युवक आज सुबह-सुबह बरतीकला से अपनी बहन और भांजी को दुर्गावती से लाने के लिए निकला था. इस दौरान वापस लौटते समय पनसरा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोगों को फौरन ही स्थानीय की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। 

वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
News Hub