December 29, 2024

सर्पदंश से मौत के बाद गोबर में शव, 24 घंटे से तंत्र-मंत्र की आस में परिजन

ghhg

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक युवक को सांप के काटने पर उसका अजीबो-गरीब इलाज किया गया।  यहां युवक से सांप का जहर निकालने के लिए उसे गाय के गोबर में दफना दिया गया।  फिलहाल युवक की मौत हो चुकी है और परिवार वाले उसके जिंदा होने का इंतजार कर रहे हैं। 


अंधविश्वास से जुड़ी यह घटना थाना निगोही क्षेत्र के संगम वाटिका कॉलोनी की है. यहां के रहने वाले युवक सुरेंद्र को देर रात सांप ने काट लिया था. सुरेंद्र के परिवार वाले उसे जिला अस्पताल में डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय उसकी झाड़-फूंक करवाते रहे। 


 बताया जा रहा है कि रात भर झाड़ फूंक के बाद सुबह सुरेंद्र की सांसे रूक गई, लेकिन एक तांत्रिक बाबा के कहने पर उन्होंने सुरेंद्र को गोबर के ढेर में दफन कर दिया. परिवार वालों की मानें तो बाबा ने बताया है कि गोबर से सांप के काटे जाने का जहर निकल जाएगा और युवक जिंदा हो जाएगा. फिलहाल पूरा परिवार युवक की जिंदगी वापस लौटने की आस लगाए बैठा हुआ है। 


युवक के पिता का कहना है कि रात दो बजे उनके बेटे को सांप ने काट लिया था. इसके बाद उसकी हालत खराब हो गई थी. उसको जगह-जगह नीम-हकीम और झाड़-फूंक वालों के पास ले गए, लेकिन सभी ने जवाब दे दिया. उसके बाद एक बाबा ने उनके बेटे को 24 घंटे गोबर के भीतर रखने के लिए कहा है. परिवार का मानना है कि इससे सांप का जहर खत्म हो जाएगा और उनका बेटा फिर से उठ खड़ा होगा। 

error: Content is protected !!