April 4, 2025

सियासी संकट : मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक लापता, बेटे ने कराई एफआईआर

FB_IMG_1583470413877
FacebookTwitterWhatsappInstagram
भोपाल । मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल लगातार गहरा रहे हैं। अब एक लापता विधायक के बेटे ने अपने पिता को खोजकर लाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।
 
मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे के बीच कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह के बेटे ने पुलिस में अपने पिता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। शहर के टीटी नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 65 वर्षीय विधायक बिसाहूलाल सिंह के पुत्र तेजभान सिंह ने उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है।
 
शिकायत में कहा गया है कि बिसाहूलाल दो मार्च की शाम से लापता हैं और उनका मोबाइल फोन भी बंद है। विधायक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि उनके पिता दो मार्च की शाम पांच बजे अपने घर से यह कहकर निकले थे कि वह छत्तीसगढ़ के रायपुर जा रहे हैं उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। विधायक के बेटे ने पुलिस से अपने पिता को खोज निकालने की अपील की है। अब राज्य की कांग्रेस सरकार के लिए हालात दिन पर दिन मुश्किल होते जा रहे हैं।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version