January 1, 2025

सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना जोगी का हाल, दी जा रही ऑडियो थेरेपी

IMG-20200512-WA0095

रायपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की चौथे दिन भी हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टर्स के अनुसार अजीत जोगी अभी भी कोमा में हैं, जिन्हें आज से ऑडियो थेरेपी के माध्यम से कोमा से वापस लाने की कोशिश शुरू हो गई है. डॉक्टर्स के अनुसार ऑडियो थेरेपी के माध्यम से जोगी की चेतना लौटाने की कोशिश की जा रही है. 

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को देखने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और सांसद छाया वर्मा अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डॉक्टरों से जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनका हाल चाल जाना. इसके बाद अमित और रेणु जोगी से मुलाकात कर बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. 


मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि अजीत जोगी कोमा में है. उनकी हालात अभी भी पहले की तरह बनी हुई है. उन्होंने ये भी कहा कि अजीत जोगी हमेशा मौत को मात देकर निकले है. इससे पहले भी जिंदगी और मौत का जंग जीतकर आए हैं. इस बार भी वो अपने जिंदगी का जंग जीतकर आएंगे. हमें पूरा विश्वास है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो जल्द स्वस्थ हो जाए. 


डॉक्टर्स के मुताबिक आज से अजीत जोगी को ऑडियो थेरेपी के माध्यम से उनके पसंदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं, जिससे उनकी मस्तिष्क की गतिविधियां बढ़ेगी. इसके साथ ही डॉक्टर्स ने बताया कि दवाइयों में भी बदलाव के बाद मस्तिष्क की गतिविधियों का अध्ययन किया जा रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिक अजीत जोगी को उनके पंसदीदा गाने सुनाए जा रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ी और हिंदी गाने शामिल हैं. गानों में पता लेजा गाड़ी वाला… मोर संग चलो रे… अरपा पैरी के धार.. रोंगो बती रे रोंगों बती… पर्वतों से आज मैं टकरा गया जैसे गाने सुनाए गए हैं.


साथ ही अस्पताल में भर्ती अजीत जोगी को देखने उनके शुभचिंतक लगातार पहुंच रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सभी पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मिलकर हालजाल जाने हैं. अजीत जोगी को देखने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ बीजेपी विधायक और पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे थे. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार यानि 9 मई को अचानक बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर ने बताया कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. फिलहाल अभी अजीत जोगी कोमा में हैं, जिन्हें कोमा से वापस लाने की कोशिशें शुरू हो गई है.  

error: Content is protected !!