December 25, 2024

सीएम भूपेश बघेल की विशेष भेंटवार्ता का प्रसारण आकाशवाणी और एफएम रेडियो से 24 मई को सवेरे 10.30 बजे

cm_bhupesh_4712

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष भेंटवार्ता का प्रसारण आकाशवाणी रायपुर द्वारा 24 मई रविवार को सवेरे 10.30 बजे किया जाएगा। आकाशवाणी रायपुर द्वारा प्रसारित किए जाने वाले इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ रिले करेंगे। यह कार्यक्रम मीडियम वेव के साथ-साथ सभी एफ.एम. रेडियो पर भी एक साथ सुना जा सकेगा। 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विशेष भेंटवार्ता में कोरोना संकट के इस दौर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों, प्रवासी मजदूरों, वनवासियों और ग्रामीणों सहित समाज के सभी वर्गों के हित में उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस विशेष भेंटवार्ता का पुनः प्रसारण सोमवार 25 मई को प्रातः10.30 बजे किया जाएगा। 

error: Content is protected !!