November 26, 2024

सुकमा : नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से पुल उड़ाया, निशाने पर थे सुरक्षा बल, साजिश नाकाम

सुकमा। एक ओर पूरी दुनिया कोरोनावायरस के संकट से जूझ रही है। लोग इस हालात में एक-दूसरे की ओर  मदद का हाथ आगे बढा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नक्सली अपने नापाक मंसूबों से बाज नहीं आ रहे। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सिलयों ने एक बार फिर हिंसा की कोशिश की है। नक्सिलयों ने यहां बम ब्लास्ट किया है। सुकमा जिले के दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग पर पोलमपल्ली के पास नक्सलियों ने पुल को बम से ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। नक्सिलयों ने बीती रात इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि इसी पुलिया से होकर रोजाना सुरक्षाबल रोड ओपनिंग और सर्चिंग के लिए निकलते हैं। नक्सली सुरक्षा बल के जवानों को अपना निशाना बनाना चाहते थे, लेकन उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोलमपल्ली गोरगुंडा के बीच स्थित पुल को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। रात के सन्नाटे के बीच जब नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया तो पूरा इलाका तेज आवाज से गूंज उठा। ग्रामीणों ने जब देर रात जब धमाके की आवाज सुनी तो वे हैरान रह गए। इसके बाद से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सुबह हाेते ही दोरनापाल थाने में ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी दी। नक्सलियों ने जिस पुल को क्षतिग्रस्त किया है, वह आस-पास के गांवों को जिला मुख्यालय से जोडने वाली सडक पर है।
ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। इसके साथ ही इलाके में नक्सलियों के जमावडे की आशंका को देखते हुए सर्चिंग बढा दी है। इस इलाके में नक्सली ग्रामीणों में खौफ पैदा करने के लिए लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस इस घटना के बाद से अलर्ट है।
error: Content is protected !!