17 जवान शहीद, नक्सलियों ने 12 AK-47 समेत 15 हथियार भी लूटा

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सल हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार को सर्चिंग पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था। मुठभेड़ के बाद से ही सभी 17 जवान लापता थे। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने शहादत की पुष्टि की है। बता दें कि शनिवार को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के करीब 550 जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान कसलपाड़ से लौटते वक्त कोराज डोंगरी के करीब नक्सलियों ने एंबुश लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया था। शनिवार को एलमागुंडा के पास 5 घंटे तक चले पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली नेताओं के मारे जाने और घायल होने की भी सूचना है।
जानकारी के मुताबिक जवानों को इस मुठभेड़ में बड़ा नुकसान हुआ है। 12 एके-47 सहित कुल 15 हथियार और एक यूबीजीएल को नक्सली लूटकर फरार हो गये। डीआजी और आर्मी टीम के सबसे ज्यादा हथियार लूटे गये हैं। जिस यूबीजीएल को लूटा गया है, वो बुरकापाल डीआरजी का था।