April 6, 2025

सुपेबेड़ा में एक और मौत : जिंदगी की जंग हार गया दुर्योधन, अमेरिका में रहते हुए सीएम बघेल ने की थी आर्थिक मदद

11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

गरियाबंद।  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से एक और मौत हो गई है।  सुपेबेड़ा निवासी दुर्योधन पुरैना लंबे समय तक किडनी की बिमारी से पीड़ित था।  दुर्योधन का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. जिसकी मौत आज सुबह हुई।  दुर्योधन के शव को देवभोग ले जाया जाएगा।  यह वहीं दुर्योधन पुरैना हैं जिनकी आर्थिक मदद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में रहते हुए की थी।  
सीएमओ एन नवरत्न ने बताया कि उन्होंने बीएमओ से जानकारी ली है, बीएमओ ने उन्हें बताया कि दुर्योधन पुरैना की रायपुर में मौत होने की जानकारी उन्हें भी मिली है।  वहीं सीएमओ ने बताया कि पीड़ित को तीन महीने पहले इलाज के लिए रायपुर लाया गया था।  इस दौरान वहां एक अस्पताल में दुर्योधन का डायलिसिस 20 बार से ज्यादा हो चुका था। 
पीड़ित दुर्योधन पुरैना पिछले तीन साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था. वहीं दुर्योधन पुरैना के पिता पूरन धर की भी मौत किडनी की बीमारी से ही हुई थी। 
सुपेबेड़ा गांव में किडनी बीमारी से ये 73वां मौत हुई. शासन-प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाद भी मौत का सिलसिला रोकने में सरकार कामयाब नहीं हो पा रही है और मौत का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version