December 29, 2024

सूरजपुर: आकाशीय बिजली गिरने से दो लड़कियों की मौत, एक घायल

bijli
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सिराजपुर जिले के नयनपुर गांव में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लड़कियों की मौत हो गई है।  एक लड़का गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे उपचार के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।  इसके साथ हादसे में दो मवेशियों की मौत भी हो गई है।
बुधवार को करीब 3 बजे मवेशियों को चराने निकले थे।  घटना के वक्त ये सभी पीड़ित पेड़ के नीचे मवेशियों को लेकर खड़े थे. बिजली की चपेट में आने से श्यामपति सिंह (उम्र 16) और सोनिया सिंह (उम्र 18) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक लड़का बुरी तरह झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सूरजपुर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
गाज की चपेट में आकर दो किशोरियों की एक साथ मौत की खबर जैसे ही गांव के लोगों को लगी, पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों और रिश्तेदारों के घर में कोहराम मच गया. घटना में मृत दोनों किशोरियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सूरजपुर जिला चिकित्सालय लाया गया है।
error: Content is protected !!