November 26, 2024

सूरजपुर : लॉकडाउन के बैरियर ने ली जान, गर्भवती और प्रसूताओं को बांटने जा रहा था चावल

सूरजपुर।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जहां लॉकडाउन और बैरियर लगाकर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर इसी बैरियर में फंसकर एक शख्स की जान चली गई।  जिले के चांदनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतौली बीजो के चोपता पुल के पास लगे बैरियर में फंसकर एक युवक गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।  घायल शख्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।

शख्स अपनी पत्नी के साथ पासल के आंगनबाड़ी केंद्र भवन में गर्भवती और शिशुओं की माताओं को निः शुल्क चावल को बांटने के लिए जा रहा था।  रास्ते में चोपता पुल के पास लगे बैरियर जिसमें बांस की बल्ली और नीचे प्लास्टिक की रस्सी बंधी हुई थी।  शख्स ने बांस की बल्ली को तो देखा लेकिन प्लास्टिक की रस्सी को अच्छी तरह से नहीं देख पाया, इसी वजह से उसी रस्सी में फंस कर गिर गया, युवक के गले में रस्सी फंस गई, जिससे उसे गंभीर चोट आई।  वहां मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version