April 10, 2025

सेल्फी ले रही नवविवाहिता कपिलधारा से नीचे चट्टान पर गिरी, घंटों पड़ा रहा शव

bilaspur_accident
FacebookTwitterWhatsappInstagram
बिलासपुर । गौरेला के समीपस्थ अमरकंटक डिंडोरी क्षेत्र के मध्य प्रवाहित कपिलधारा फाल में शुक्रवार की शाम सेल्फी लेने के दौरान 24 वर्षीय युवती करीब 100 फीट नीचे चट्टान में जा गिरी। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अमरकंटक थाना को दी, लेकिन अमरकंटक थाना ने 6 किलोमीटर दूर घटनास्थल को करंजिया थाना क्षेत्र बताते हुए संबंधित थाना प्रभारी को सूचना देकर कार्रवाई से दूरी बना ली। आज मृतिका का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
वहीं दो घंटे बाद मौके पर करंजिया पुलिस पहुंची। घटनास्थल को अमरकंटक थाना क्षेत्र बताते हुए इसकी सूचना अमरकंटक थाना प्रभारी को देकर मौके से वापस लौट गई। रात आठ बजे तक शव को घटना स्थल से उठाने की कार्रवाई नहीं की जा सकी। घटना शुक्रवार की शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है।
मृतका प्रिया मानिकपुरी ( 24) लोरमी से अपने पति के साथ 20 मार्च को कपिलधारा दर्शन के लिए आई थी। कपिलधारा वाटरफाल के ऊपरी हिस्से पर युवती सेल्फी लेना चाह रही थी, तभी किनारे से गहरी खाई से नीचे जा गिरी। पति देखता रह गया।
बाद में अमरकंटक थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने घटना की सूचना के बाद इसे थाना जिला डिंडोरी क्षेत्र का बताया। चौकी कपिलधारा अमरकंटक थाना से मात्र छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई में चार घंटे का समय बीत गया। तब तक महिला का शव नीचे ही पड़ा रहा।
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version