सोपोर में सीआरपीएफ के दल पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के सोपोर में सीआरपीएफ के दल पर आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए। इस हमले में सीआरपीएफ का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। हमला कर भागे आतंकवादियों की तलाश के लिए सीआरपीएफ, सेना व पुलिस के संयुक्त दल ने सर्च आॉपरेशन चलाया हुआ है।इस हमले में शहीद हुए जवानों के नाम राजीव शर्मा, सतपाल और खरादे है, जबकि दो जवान एम सी घोष और डीवीआर जावेद घायल हुए हैं।आतंकवादियों ने यह हमला सोपोर में नूराबाद इलाके में अहद बाबा क्रासिंग के पास किया। सीआरपीएफ और पुलिस का संयुक्त दल इस क्रासिंग पर ड्यूटी पर तैनात था। आतंकवादियों ने घात लगाकर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों पर अचानक से हमला बोल दिया। आतंकवादी गोलियां बरसाते हुए आए और कुछ ही क्षणों में वहां से गायब भी हो गए। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अन्य साथियों की मदद से घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल सोपोर पहुंचाया गया लेकिन गंभीर घायल तीन जवानों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। घायलों में एक सीआरपीएफ वाहन का चालक बताया जा रहा है। वहीं डीजीपी पुलिस दिलबाग सिंह ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीएफ के तीन जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं जबकि ड्राइवर घायल है। मृतक और घायल सुरक्षाकर्मी रोजाना की तरह सोपोर कस्बे की मुख्य सड़क पर अपने वाहन के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। आतंकवादियों को उनकी तैनाती के बारे में पता था और उन्होंने पूरी योजना के साथ इस आतंकी हमले को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के एसओजी के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है।