सोशल डिस्टेंसिंग : सब्जी बाजार और दुकानों के आगे बनाए जा रहे घेरे
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में शहर के सब्जी बाजार और अन्य दुकानों के सामने बनाए जा रहे गोल घेरे सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि जरूरतमंद लोग सुरक्षित तरीके से दूसरों से दूर रहकर सब्जी बाजार में सब्जी खरीद सकें।
कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने और जरूरी उपयोगी सामान उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया गया है। वहीं सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए सब्जी बाजार में भी लोगों को एक-दूसरे से दूर रखने का निर्णय लिया गया है। यही कारण है कि बाजार में सब्जी दुकानों के आगे डेढ़-डेढ़ मीटर की दूरी पर गोल घेरे बनाए गए हैं ताकि लोग यह समझ सके की उन्हें एक दूसरे से कितनी दूर रहना है।
इसके साथ ही इन घरों में खड़े होकर ही लोग सब्जी खरीद पाएंगे। सब्जी व्यवसायियों को भी दो दिन पहले मास्क उपलब्ध कराया गया था। बुधवार दोपहर को फिर से मास्क बांटा गया। नगरपालिका और जिला प्रशासन लोगों को एक दूसरे से दूर रखना चाहता है, ताकि यदि किसी में कोरोना की आशंका है भी तो वह अगले व्यक्ति तक ना पहुंचे।
प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि आवश्यक वस्तुओं की कमी होने नहीं दी जाएगी। लोगों को चीजें सुरक्षित रूप से मिल सके इसका प्रयास किया जा रहा है। दवाई, किराना, सब्जी, दूध आदि सामान उपलब्ध हैं। इन्हें अधिक मात्रा में खरीद कर स्टॉक करने की कोई जरूरत नहीं है. नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर सामान खरीदें। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले वरना बिल्कुल न निकलें।