April 10, 2025

हैदराबाद में फंसे बेमेतरा,बलौदाबाजार के 20 मजदूर : काम बंद – राशन भी ख़त्म ,लगाई मदद की गुहार

bmt-11111
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बेमेतरा। देश भर में लॉकडाउन की वजह से बेमेतरा और बलौदाबाजार जिले के मजदूरों का परिवार हैदराबाद के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ढाबा चौक में फंसा हुआ है।  लॉकडाउन के मद्देनजर उनका काम भी बंद है और इन परिवारों के पास राशन भी खत्म हो चुका है। ये मजदुर लगातार अपने अपने परिवार,परिचितों के माध्यम से लगातार वापस लाने की गुहार भी लगा रहे हैं।  जिला पंचायत के सभापति राहुल टिकरिहा ने बेमेतरा और बलौदाबाजार कलेक्टर को पत्र लिखकर इन मजदुर परिवारों के लिए मदद की गुहार लगाई है। वही क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा भी इन मजदूरों को लेकर शासन स्तर पर इन्हे फौरी राहत दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

जानकारी के मुताबिक़ फंसे हुए मजदूरों में 7 लोग बेमेतरा जिले के हैं, वहीं 13 लोग बलौदाबाजार जिले के बताए जा रहे है।  जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं।  जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम अछोली के अजय बंजारे, कैलाश बांधे, जनक नंदनी बंजारे, ज्योति बंजारे, बीरेंद्र बंजारे, सीमा बांधे और प्रेम बांधे है। 
 
बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम दरचुरा और खैरघट के हरि कुर्रे, देवचरण कुर्रे, बुधारी कुर्रे, सुशीला कुर्रे, हेमलता ध्रुव, हिमांशु ध्रुव, भागवत बांधे, सोनू धृतलहरे, सन्नी सोनवानी, तारिणी धृतलहरे, रामकली सोनवानी, लक्ष्मी और प्रमोद भास्कर फंसे हुए है। कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने बताया की इन सभी को वापस लाने का शासन और प्रशासन के स्तर पर प्रयास किया जा रहा हैं। 
FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version