बाल संप्रेषण गृह की दीवार फांदकर 10 अपचारी बालक फरार, गंभीर अपराधों के आरोपी हैं सभी
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना बाल संप्रेषण गृह से दीवार फांदकर 10 अपचारी बालक आज फरार हो गए. सभी बालक अलग -अलग गंभीर अपराध में सजा यापता संप्रेषण गृह में बंद थे. घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी माना बाल गृह से अपचारी बालक फरार हुए थे.
माना कैंप टीआई भावेश गौतम ने बताया कि सुबह के वक्त माना बाल संप्रेक्षण गृह से 10 अपचारी बालक फरार हुए हैं. संप्रेक्षण गृह से भागने के लिए किशोरों ने योजनाबद्ध ढंग से दीवार पर लगी ग्रिल को तोड़ा और बारी-बारी से निकल भागे. फरार अपचारी बालक में चोरी, आर्म्स एक्ट और अनाचार के आरोप सहित अलग-अलग ममलों में संप्रेक्षण गृह में बंद थे. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फरार अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है.