December 26, 2024

10वी व 12वी बोर्ड के नतीजे 14 मई को होंगे जारी, दोपहर 12 बजे से देख सकते है रिजल्ट

shiksha mandal

०० छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की वेबसाइट छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल पर देख सकते है छात्र-छात्राए अपना रिजल्ट  

रायपुर| दसवी, बारहवी के नतीजे कल 14 मई को घोषित किए जायेंगे, माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वीके गोयल ने मीडया को जारी बयान में बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल कल दोपहर 12 बजे 10 वी और 12 वी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेगा| छात्र-छात्राए अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल की वेबसाइट छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल https://www.cgbse.nic.in/  एवं  https://results.cg.nic.in/ पर देख सकते है|

error: Content is protected !!