December 24, 2024

छत्तीसगढ़ होकर जाने वाली 13 ट्रेनें 7 मार्च तक कैंसिल, इसका रूट बदला, देखें-पूरी लिस्ट

TRAIN

रायपुर। भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर जाने वाले 13 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से रेलवे ने 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर गाड़ियों को कैंसिल कर दिया है। सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार ट्रेनें रद्द करने की सूचना दी गई है। रेलवे इसके पहले 18 से 26 फरवरी के बीच कटनी की ओर जाने वाली 24 ट्रेनों को रेलवे ने पहले ही रद्द कर चुका है। ये सभी ट्रेनें रायपुर से होकर गुजरती हैं।

रद्द होने वाली गाडियां

दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पे. रद्द रहेगी ।
दिनांक 25 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 06 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 05 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
दिनांक 24 फरवरी’ 2024 एवं 07 मार्च, 2024 को गाड़ी संख्या 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।

इस ट्रेन का रूट बदला
24 फरवरी’ 2024 और 06 मार्च 2024 को गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से अपने गंतव्य को रवाना होगी।

error: Content is protected !!