पीएम नरेंद्र मोदी से 5 अप्रैल को मिलेंगे छत्तीसगढ़ के 14 विधायक, चुनाव सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी 14 विधायक 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सभी विधायक दलों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भाजपा विधायकों से मुलाकात करने के लिए समय सुनिश्चित कर दिया है।
जानकारी मिल रही है कि भाजपा विधायक प्रधानमंत्री से मुलाकात करके प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव को लेकर वर्तमान में निर्मित राजनीतिक परिस्थितियों को साझा करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के तमाम राजनीतिक मुद्दों को भी प्रधानमंत्री के सामने रखेंगे।
गौरतलब है कि पिछली बार विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में भाजपा को प्रदेश में करारी हार का सामना करना पड़ा था। 15 साल तक लगातार सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा को हार मिली थी। जानकारी के अनुसार वर्तमान सरकार में छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक 4 साल में पहली बार प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इसके पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उन्हें मुलाकात करने के लिए समय नहीं मिल पाया था।