April 14, 2025

छत्तीसगढ़ में फिर मिले 16 कोरोना पॉजिटिव, मेकाहारा की नर्स भी संक्रमित, निजी अस्पताल में एक की मौत

IMG_20200522_215549
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को दिनभर में 16 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं।  राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क के मुताबिक कबीरधाम ज़िले से 6, बिलासपुर व रायपुर से 2-2 एवं दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी, कोरबा व जगदलपुर से एक एक मरीज़ मिले हैं. वहीं 17 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है. रायपुर एम्स से कबीरधाम के 5, बलौदाबाज़ार के 2, गरियाबंद 3, माना से 5, बिलासपुर से बिलासपुर के 2 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, बिरगांव निवासी एक कोरोना पीड़ित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।  वही बिरगांव में दूसरा केस भी सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मेकाहारा में सफाई कर्मचारी है।  फिलहाल प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. इस पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सफाईकर्मियों की रैंडम सैंपलिंग किया गया था. रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग एडवाइजरी अनुरूप अपने कार्य में लग गए हैं।  अभी स्वास्थ्यकर्मी से पूछताछ किया जा रहा है कि कौन कौन से क्षेत्र में वो सफ़ाई के लिए गया था और कितने लोग संपर्क में आए हैं। राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 314 सक्रिय मरीज़ है, जिसमें से रायपुर एम्स में 78 मरीज़, अस्पताल माना रायपुर में 84 मरीज़ कोविड अस्पताल बिलासपुर में 48 मरीज़, मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 23 एवं मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 27, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 47 और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 5 मरीज़ भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version