भोरमदेव शक्कर कारखाना में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव
कवर्धा। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में एक साथ 19 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कारखाने के कर्मचारियों का कैंप लगाकर सैंपल लिया गया था. तकरीबन 150 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें बाकी की रिपोर्ट आना बाकी है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
कवर्धा के राम्हेपुर में स्थित भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है. शुक्रवार को शक्कर कारखाना में एक साथ 19 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कारखाना प्रबंधक ने जागरूकता के लिए कैंप लगाकार कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया था. कारखाने के एमडी भूपेंद्र सिंह ठाकुर सहित लगभग 150 कर्मचारी का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था.कारखाने के एमडी ने बताया कि भोरमदेव शक्कर कारखाना में सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हर संभव कोशिश की जा रही है, लेकिन ऑफिस में काम करते समय संपर्क में आना स्वाभाविक है. इसकी वजह से कुछ लोग संक्रमित हुए थे और अब दर्जन भर से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं.