April 17, 2025

SBI बैंक डकैती के 2 आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब वीडियो देखकर ली ट्रेनिंग

cash

गुंटूर।  आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की पुलिस ने नादिकुडी स्टेट बैंक लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी महीने की 21 तारीख को बैंक से 77 लाख रुपये की चोरी हुई थी. गुंटूर के ग्रामीण एसपी विशाल गनी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए लुटेरों को पकड़ लिया. 

पुलिस ने कहा कि तेलंगाना राज्य के मिरियालागुड़ा से केदार प्रसाद और विनय रामलु को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, इन दोनों का अतीत में कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है.

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर चोरी करना सीखा. साथ ही कहा कि वित्तीय परेशानी और कर्ज से बाहर निकलने के लिए उन्होंने चोरी की है.

एसपी विशाल गनी ने बताया कि लुटेरों ने पकड़े जाने से बचने के लिए सीसीटीवी तारों को काटने, मास्क पहनने और घटनास्थल पर मिर्ची छिड़कने जैसी सावधानियां बरती थी.

एसपी ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने और चोरी किए गए 77 लाख रुपये बरामद करने के लिए 8 विशेष टीमों का गठन किया गया था. बताया जा रहा है कि यह देश में हुई कुल प्रमुख बैंक डकैतियों में से एक है. 

error: Content is protected !!