December 22, 2024

कोरोना से भारत में 24 घंटों में 2003 मौतें, 3.5 लाख से ज्यादा संक्रमित

IMG_20200522_215549

नई दिल्ली।  कोरोना महामारी के कारण भारत में 11 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 2003 मौतें हुईं हैं।  इसके साथ ही देश में 1,55,227 सक्रिय मामलों सहित कुल आंकड़ा 3,54,065 तक पहुंच गया है।  

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,55,227 तक पहुंच गई है, जबकि 1,86,934 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3.54 लाख को पार कर गई है। 

कई राज्यों से मिले अपुष्ट आंकड़ों के वेरिफिकेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि बुधवार को मरने वालों की संख्या 11,903 तक पहुंच गई है। 

इससे पहले मंगलवार पूर्वाह्न भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 9,900 तक पहुंच गई थी. जबकि देशभर में कोरोना के कुल मामले 3,43,091 तक पहुंच गए थे। 

error: Content is protected !!