April 27, 2024

देश में कोरोना से 2,752 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 86 हजार के पास

नई दिल्ली।  देश में कोरोना वायरस संक्रमण से  मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है।  वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हजार 940 हो गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,035 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 30,153 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. 

कोरोना से भारत में सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. यहां मौत का आंकड़ा भी अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है.

देश में अभी 53 हजार 035 कोरोना एक्टव मरीज हैं. जिनका इलाज चल रहा है. 

महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से अब तक 1,019 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 27, 100 तक जा पहुंची है. मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 237 है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 4,426 है. 

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 8,470 है. वहीं इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.

असम में अब तक 2 मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 87 है.

बिहार में अब तक सात लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 994 है. 

गुजरात में 586 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9931 तक जा पहुंची है. 

हरियाणा में 818 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. यहां अब तक 11 लोगों की मौत हुई है.

झारखंड में 197 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. यहां इस बीमारी से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कर्नाटक में कोरोना के 987 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. 35 लोगों की अब तक इस वायरस से मौत हो चुकी है.

पंजाब में अब तक कोरोना के 1935 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. यहां मरने वालों की संख्या 32 है. 

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 4534 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 125 तक जा पहुंची है.

तेलंगाना में 1,414 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 88 है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3902 तक जा पहुंची है. 

पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2377 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 215 तक जा पहुंची है.

error: Content is protected !!