November 6, 2024

छत्तीसगढ़ में फिर मिले 29 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 184

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ रहे हैं।  रविवार शाम को राज्य  में कुल 29 नए मरीजों की पहचान की गई है।  बिलासपुर में 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03, बलौदाबाजार से 02, कोरिया से 01 मरीज मिले हैं।  इन 29 मरीजों के मिलने के साथ ही सूबे में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 हो गई है।  स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.


वहीं नए एक्टिव मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 250 हो गए हैं।  जिनमें 66 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 


राज्य में सर्वाधिक एक्टिव मरीज अब बिलासपुर जिले से हैं, यहां कुल 38 एक्टिव मरीज हैं, दूसरे नंबर पर राजनांदगांव 21, तीसरे नंबर पर बलौदाबाजार 17, बालोद 16, जांजगीर 10, कोरबा 13, मुंगेली 12, रायगढ़ 9, कोरिया 7, कवर्धा 7, सरगुजा 7, बलरामपुर 6, कांकेर 5, गरियाबंद 5, पेंड्रा 3, बेमेतरा 2, सूरजपुर 1, रायपुर 1 और जशपुर में 1. 

error: Content is protected !!