31 घंटों की पूछताछ के बाद यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार
नई दिल्ली/मुंबई । वित्तीय संकट से जूझ रहे यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को रविवार सुबह चार बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंक के संस्थापक के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर उनके मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की और करीब 31 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें 11 बजे कोर्ट में पेश किया गया । इस बीच, सरकार ने खाताधारकों की चिंता दूर करने की कोशिश की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कह चुकी हैं कि सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है। हालांकि, यस बैंक के संकट के चलते शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
बताते चलें कि इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि कई बार उन्हें संभलने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। बैंक को संभालने के लिए एसबीआई आगे आया है, जिसके चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया कि यस बैंक में निवेश पर आखिरी फैसला एसबीआई बोर्ड लेगा, लेकिन एसबीआई ने 2,450 करोड़ रुपए के निवेश योजना बनाई है।