छत्तीसगढ़ में मिले 32 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 376
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। सूबे में आज दोपहर बाद तक फिर से 32 नए कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किये गए हैं।जिनमें जशपुर से 16, महासमुंद से 12 व कोरबा से 2 , वहीं SRL(pvt) लैब से 2 धनात्मक प्रकरणों की रायपुर व बिलासपुर से पहचान की गई हैं।
राजधानी रायपुर में 2 और कोरोना मरीज मिलने के साथ ही रायपुर में संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। अभी मिले 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक पुरुष और एक महिला है, जो कि रायपुर के फाफाडीह, चूनाभट्टी और देवेंद्र नगर में पाए गए है। हेल्थ विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। इसमें से दो शनिवार को मरीज बिरगांव ट्रांसपोर्ट नगर और चंगोराभाठा में मिले थे।
छत्तीसगढ़ में कुल मरीज की संख्या 449 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 376 हो गई है. वहीं 102 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। रायपुर में 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है।