December 25, 2024

4417 करोड़ रुपए के लिए खबीब नुर्मागोमेदोव का सामना करने को तैयार फ्लॉयड मेवेदर

11_03_2020-mayweather_nurmagomedev11

नई दिल्ली। दिग्गज अमेरिकी मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर ने कहा कि वे 600 मिलियन डॉलर (4417 करोड़ रुपए) में यूएफसी स्टार खबिब नुर्मागोमेदोव का सामना करने के लिए तैयार हैं। फ्लॉयड मेवेदर ने अगस्त 2017 में कोनोर मॅक्ग्रेगोर को हराकर 50-0 के रिकॉर्ड के साथ प्रोफेशनल करियर का अंत किया था। खबिब नुर्मागोमेदोव को इस मुकाबले के लिए 100 मिलियन डॉलर (736 करोड़ रुपए) की पेशकश की गई है।

फ्लॉयड मेवेदर ने कहा था कि वे संन्यास से वापसी कर सकते हैं बशर्ते उन्हें मुकाबले के लिए मोटी रकम प्रदान की जाए। यदि उन्हें 600 मिलियन डॉलर की रकम दी जाए तो वे खबिब नुर्मागोमेदोव या कोनोर मॅक्ग्रेगोर के खिलाफ रिंग में वापसी करने को तैयार हैं।

पिछले कुछ समय से मेवेदर के रिंग में वापसी की चर्चा हो रही थी लेकिन कोई मामला तय नहीं हो पा रहा था। खबिब नुर्मागोमेदोव ने कहा, सउदी अरब के फाइट मेकर्स ने मुझे फ्लॉयड मेवेदस से लड़ने के लिए 100 मिलियन डॉलर (736 करोड़) की पेशकश की है। 31 साल के रूसी फाइटर नुर्मागोमेदोव ने 2019 में मॅक्ग्रेगोर को हराया था और अब वे 43 साल के मेवेदर से लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वे आमतौर पर पैसे को महत्व नहीं देते हैं लेकिन 736 करोड़ रुपए बहुत बड़ी रकम है और वे इसके लिए रिंग में उतरने को राजी है।

31 साल के नुर्मागोमेदोव यूएफसी लाइटवेट चैंपियन है और इसमें उनका रिकॉर्ड 28-0 का रहा है। उन्होंने इनमें से 8 बाउट नॉकआउट के रूप में जीती हैं। वे इस समय MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) के सबसे बड़े स्टार हैं। उन्होंने 6 अक्टूबर 2019 को यूएफसी 229 में मॅक्ग्रेगोर को चौथे दौर में हराया था।

error: Content is protected !!