बेमेतरा जिले में 48 घंटे का टोटल लॉक डाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बेमेतरा । छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक से लेकर तीन मई तक 48 घंटों के लिए टोटल लॉकडाउन रहेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश के तमाम जिलों में लॉकडाउन किया गया है। बेमेतरा में स्थिति को देखते हुए 25 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई थी, लेकिन लोगों की लापरवाही सामने आने पर अब फिर से एक से लेकर तीन मई तक 48 घंटों के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
बेमेतरा कलेक्टर आईएएस शिव अनंत तायल ने गुरुवार को जारी लॉकडाउन को लेकर नए आदेश में कोरोना संक्रमण से जिलेवासियों के बजाव के लिए फिर से लॉकडाउन से संबंधित राज्य और केंद्र सरकार के प्रावधानों को कड़ाई से लागू किया जाए. इसके लिए एक मई को शाम 5 बजे से लेकर तीन मई को शाम 5 बजे तक 48 घंटों के लिए पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, एलपीजी गैस गोदाम को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।