December 22, 2024

6 की मौत: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर, ट्रक ड्राइवर फरार

ap-accident_1615

कृष्णा। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में 6 लोगों के घायल होने की खबर है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हादसा कृष्णा जिले के गोल्लापली गांव में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लॉरी ड्राइवर फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब ट्रक ने एक सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं, घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!