पूर्वी दिल्ली में 68 सीआरपीएफ जवान संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 127

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब सीआरपीएफ के 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह सभी जवान पूर्वी दिल्ली में स्थित उसी कैंप से हैं जहां से पहले भी कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
इस बटालियन के अब तक 122 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं CRPF के अब तक 127 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक स्वस्थ हो चुका है और एक की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में 2500 से ज्यादा संक्रमितों का इलाज चल रहा है। राज्य में कुल 3738 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। संक्रमण के कारण कुल 61 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में करीब 2300 नए केस आए। नए केस आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 37336 हो गई है।