December 23, 2024

बाघ की खाल के साथ 8 गिरफ्तार, आरोपियों में 5 पुलिसकर्मी और 2 स्वास्थ्यकर्मी शामिल…

jagdalpur1_161

जगदलपुर।  वन विभाग ने बाघ के खाल की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी सहित 2 स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. जगदलपुर फॉरेस्ट रेंज ने ये कार्रवाई की है.

जगदलपुर फॉरेस्ट रेंजर ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर जगदलपुर पहुंचे हैं. सूचना मिलते ही टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के लिए रात भर ऑपरेशन चलाया गया. इसके बाद सुबह करीब 3:30 बजे वन अमले ने बाघ की खाल सहित 8 आरोपियों को शहर के दंतेश्वरी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया.

खाल की तस्करी में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं. वन विभाग सहित पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. फिलहाल मामले में अभी जांच चल रही है.

छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं.

error: Content is protected !!