12 सितंबर से चलेंगी 80 नई स्पेशल ट्रेन, 10 से होगा रिजर्वेशन
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बताया कि 12 सितंबर से 80 नई ट्रेने चलेंगी. इसके लिए रिजर्वेशन 10 सितंबर से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संबंध में अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा. यह ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.
यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि विशेष ट्रेन के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी प्रतीक्षा सूची लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.
यादव ने यह भी कहा कि परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली सरकार और रेलवे, पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे कोलकाता मेट्रो सेवाएं को दोबारा शुरू करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से परामर्श कर रहा है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले अनलॉक-4 के दिशानिर्देशों की घोषणा की थी. इसके बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया है.