April 3, 2025

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ 4,483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, इस खिलाड़ी ने किया ये कारनामा

CRICK11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मेलबर्न। जसप्रीत बुमराह क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े गेंदबाजों में से एक हैं। जब भी टीम इंडिया किसी मुश्किल स्थिति में नजर आती है, भारतीय कप्तान बुमराह की ओर मदद के लिए जाते हैं। बुमराह ने पिछले कुछ सालों में अपनी इस लेगेसी को बनाया है, लेकिन किया हो अगर बुमराह ही किसी मुकाबले में कमजोर नजर आने लगे। ऐसा ही कुछ हुआ जब जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के लिए आए। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेल रही है। इस मुकाबले के दौरान बुमराह की एक लेगेसी को तोड़ दिया गया। 4483 गेंदों के बाद बुमराह के खिलाफ किसी बल्लेबाज ने ऐसा किया।

बुमराह के खिलाफ हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया। सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन करने के लिए आए। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह की एक लेगेसी को तोड़ दिया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ एक ऐतिहासिक छक्का जड़ा। आपको बता दें कि 4483 गेंदों के बाद किसी बल्लेबाज ने बुमराह के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में छक्का जड़ा है। एक डेब्यू कर रहे खिलाड़ी ने इस लंबे सिलसिले को खत्म कर दिया। कोंस्टास ने मैच के 6.2 ओवर में यह छक्का जड़ा। सैम कोंस्टास यहीं नहीं रुके। उन्होंने बुमराह के खिलाफ एक और छक्का जड़ा। यह छक्का उन्होंने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर जड़ा।

कोंस्टास की तेज फिफ्टी
सैम कोंस्टास ने सिर्फ 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में यह साबित करके दिखाया कि वह प्लेइंग 11 में इस जगह को क्यों डिजर्व कर रहे थे। उनके शामिल होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम को फायदा हुआ है। इस पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था, लेकिन सैम कोंस्टास ने इस मुकाबले में यह पक्का किया कि ऑस्ट्रेलिया जल्दी विकेट ना खोए। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों पर 5 चौके और दो छक्के की मदद से अपना अर्धशतक भी पूरा किया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version