March 18, 2025

छत्तीसगढ़ : विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में

AAG

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कोतरा रोड के पास स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के स्टोर में सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई. इस स्टोर में रखे 300 से अधिक ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए, जिससे लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन ट्रांसफार्मरों में आग पकड़ने की वजह से लपटें काफी तेज हो गई हैं.

धुआं और आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही है, जिससे राहत कार्य में कठिनाई आ रही है. प्रशासन ने आस-पास के घरों को सतर्क किया है. गजानंदपुरम कॉलोनी तक आग की लपटें पहुंच चुकी है. कॉलोनी के लोगों को घरों से बाहर निकाला जा रहा है.बढ़ती आग को देखते हुए एहतियातन रिहायशी कॉलोनी से लोगों का रेस्क्यू जारी है.

6 से 8 दमकल भी आग पर काबू नहीं पा सके . रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी आगजनी घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और रायगढ़ एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. रायगढ़ विद्युत विभाग के अधिकारी गुंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टोर में रखे अधिकतर ट्रांसफार्मर फेल्ड (खराब) थे, इसलिए उनकी कीमत बहुत अधिक नहीं थी. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार इस हादसे में अब तक लगभग 25 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

रायगढ़ के इसी सब-स्टेशन में पहले भी आग लगने की घटना हो चुकी है. पिछली घटना में भी लाखों रुपये के ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए थे, जिससे बिजली विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. यह लगातार दूसरी बार है जब इस स्टोर में आग लगने की घटना सामने आई है, जिससे विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. शुरुआती अनुमान में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

बिजली विभाग और प्रशासन की टीम इस मामले की जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. स्थानीय लोगों और विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आगे भी इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

error: Content is protected !!