सुकमा: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार बरामद
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिलान्तर्गत तोंगपाल के दामनकोंटा इलाके में शनिवार शाम सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सीआरपीएफ और डीआरजी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।
सुकमा पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘शाम 6.30 और 7 बजे की बीच नक्सलियों के सााथ एक मुठभेड़ हुई है। जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मौके से शव के साथ 315 बोर बंदूक और कुछ नक्सल सामग्री बरामद हुई है।