March 15, 2025

किसान नेता राकेश टिकैत के साथ भीषण हादसा, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे, गाड़ी के आगे कूदी नील गाय

TIKAIT11
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुजफ्फरनगर। किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. हालांकि, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि एयर बैग खुलने से राकेश टिकैत की जान बची है. राकेश टिकैत की गाड़ी के सामने नील गाय आने से हादसा ये हुआ है. चलती गाड़ी के सामने अचानक नील गाय आने से सड़क हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर मीरापुर बायपास के पास ये एक्सीडेंट हुआ है.

सिसौली में एक फंक्शन में जा रहे थे. करीब साढ़े सात-आठ बजे ये घटना हुई. अचानक ये हादसा हुआ. छलावा सा हुआ. चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखाई दिया. बैग खुल गया. आंख खोली तो यही दिखा. शीशे की तरफ से ही गाड़ी के बाहर निकले. नीलगाय भी पास ही गिरा दिखा. शायद वो मर गया.

राकेश टिकैत ने कहा कि सभी को सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. आज अगर मैं सीट बेल्ट नहीं लगाए होता तो कुछ भी हो सकता था. मैंने और ड्राइवर ने सीट बेल्ट लगा रखी थी, तो खरोंच भी नहीं आई. पीछे गनर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी तो उसे चोट आई है. साथ ही राकेश टिकैत ने सभी से हमेशा 100 से नीचे गाड़ी की स्पीड रखने को कहा.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version