November 19, 2024

आस्था विद्या मंदिर एवं ग्रीन केयर सोसाइटी द्वारा स्वच्छ दंतेवाड़-स्वच्छ छत्तीसगढ़ नारे लगाते हुए महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी किया नमन

आस्था परिसर को साफ सफाई एवं जागरूकता करके स्वच्छता का संदेश दिया

गीदम/दंतेवाड़ा| राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118वीं जयंती पर देश इन महान विभूतियों को नमन कर रहा है। इसी अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में विद्यालय तथा ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के द्वारा 2 अक्टूबर 2022 रविवार को स्वच्छता अभियान एवं प्रदूषण मुक्त दंतेवाड़ा पर जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे एवं ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के अध्यक्ष तथा स्वच्छता दूत डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही के मार्गदर्शन तथा प्रेरणा से किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को स्मरण करते हुए पुष्प अर्पित एवं नमन किया गया। विद्यालय के परिसर में कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के योगदान से साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के डायरेक्टर तथा व्याख्याता अमुजुरी बिश्वनाथ ने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी, स्वच्छता, ग्राम स्वराज मंत्रों को अपनाया। बापू की प्रेरण हम सब को मार्गदर्शन देती है। लाल बहादुर शास्त्री जी ने भारत को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के लिए ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा दिया। आजाद भारत के इतिहास में लाल बहादुर शास्त्री जी का स्मरण 1965 युद्ध के विजेता के रूप में पूरा देश करता है। स्वच्छ दंतेवाड़ा, स्वच्छ छत्तीसगढ़, स्वच्छ भारत का नारे लगाते कचरा साफ किया गया। शिक्षा से ही शांति एवं विकास के पथ पर अग्रसर हो पाएगा। अमुजूरी बिश्वनाथ ने बताया कि नवरात्रि के अवसर पर पदयात्री के लिया आयोजित सेवा स्थल पंडाल, विद्यालय के बाहरी परिसर तथा राष्ट्रीय राज मार्ग पर जमी हुई कचरा एवं गंदगी को दशहरा के पूर्ण समाप्ति के पश्चात साफ सफाई किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाइब्रेरियन नाथूराम अनंत, कर्मचारी श्याम बघेल, सुनील मांडवी एवं पिंटू मांडवी ने मौजुद थे तथा सफाई व्यवस्था में सहयोग किया।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!